Tuesday, 28 April 2015

कौन बचाएगा इन आवारा कुत्तों से ।

                                               

शहर में आवारा कुत्तो की बढ़ती तादाद ,हर व्यक्ति परेशान 
घरसे निकलना मुश्किल ,छोटे-छोटे बच्चो के जान का खतरा 
न जाने कितनी मौतें इन कुत्तों के काटने से होती है 
पशु प्रेमी होना अच्छी बात है लेकिन इस तरह लोगो की जान की कीमत पर 
इस पर मेनिका गांधी जैसे पशु प्रेमी जरा एक बार गौर करे 
इन कुत्तों के आतंक से जन सामान्य को बचाने का इंतजाम  करे 
गलियों में आवारा घूमने भटकने तथा लोगों में खौफ पैदा करने वाले इन कुत्तों को 
सड़क गली से हटाया जाये तो सरकार की बड़ी मेहेरबानी होगी । 



No comments:

Post a Comment