पहली ही बरसात ख़ुशी के सन्देश के साथ आफत की बारिश भी ले आई
मुंबई पूरी तरह से ठप पड गयी लोग परेशान है,जान-माल की हानि
इसका कारण क्या?
केवल प्रशासन,बी एम सी, ठेकेदार,सफाई कर्मचारी या कही हम भी
कचरा,प्लास्टिक,यहाँ-वाहा फेकना,नालो की सफाई नहीं,कही भी आवाज़ खड़ा करना
ये जो नाले है वह ब्रिटिश के समय के बनाये गए है
आज केवल बिल्डिंगे बन रही है और कुछ नहीं
ब्रिटिश दूर-दर्शी थे जो आज तक उनके बनाये साधन चल रहे है
हमारी तो बनायीं सड़क एक बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर सकती
टापू पर बनी मुंबई कितना सहन करेगी
अभी भी संभल जाये तो अछा है।
मुंबई पूरी तरह से ठप पड गयी लोग परेशान है,जान-माल की हानि
इसका कारण क्या?
केवल प्रशासन,बी एम सी, ठेकेदार,सफाई कर्मचारी या कही हम भी
कचरा,प्लास्टिक,यहाँ-वाहा फेकना,नालो की सफाई नहीं,कही भी आवाज़ खड़ा करना
ये जो नाले है वह ब्रिटिश के समय के बनाये गए है
आज केवल बिल्डिंगे बन रही है और कुछ नहीं
ब्रिटिश दूर-दर्शी थे जो आज तक उनके बनाये साधन चल रहे है
हमारी तो बनायीं सड़क एक बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर सकती
टापू पर बनी मुंबई कितना सहन करेगी
अभी भी संभल जाये तो अछा है।
No comments:
Post a Comment