शराब जीवन बरबाद कर देता है अपना तथा अपनो का
मुंबई में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या सौ से
ऊपर हो गयी है और बढती ही जा रही है
किसी की जिंदगी और घर परिवार तबाह हो गये
इसके लिए जिम्मेदार कौन
व्यक्ति पुलिस प्रशासन
इतने सालों से यह सब चल रहा था
क्या इसकी किसी को खबर नहीं
ज्यादातर मरनेवाले निम्न तबके और मजदूर वर्ग के हैं
जो सस्ते में मिलनेवाली शराब को पीते थे
उनको क्या पता था कि उनके जीवन का सौदा भी इतने सस्ते में हो जाएगा
यह धंदा हर जगह व्याप्त है
गॉव से लेकर महानगर तक।
ऊपर हो गयी है और बढती ही जा रही है
किसी की जिंदगी और घर परिवार तबाह हो गये
इसके लिए जिम्मेदार कौन
व्यक्ति पुलिस प्रशासन
इतने सालों से यह सब चल रहा था
क्या इसकी किसी को खबर नहीं
ज्यादातर मरनेवाले निम्न तबके और मजदूर वर्ग के हैं
जो सस्ते में मिलनेवाली शराब को पीते थे
उनको क्या पता था कि उनके जीवन का सौदा भी इतने सस्ते में हो जाएगा
यह धंदा हर जगह व्याप्त है
गॉव से लेकर महानगर तक।
No comments:
Post a Comment