भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी
कैप्टन कूल ने क्रिकेट मे नया ईतिहास रचा है
कभी उनके बल्ले से ज्यादा लोग उनके बालो पर फिदा हुए
कभी उनकी मोटर साइकल की रफ्तार पर
तो कभी उनकी हल्की सी मुस्कान पर
शांत और गंभीर चित्त धोनी में सबको साथ लेकर चलने का गुण हासिल है
अपने से सीनियर और जुनियर दोनो से सामंजस्य बिठाना
भारत को वल्रर्ड कप दिलाना
जब कभी उनका बल्ला घूमा है तो चौकौ छक्को की झडी लगा दी
उनके जीवन में भी खुशियों के चौके और छक्के
लगते रहे यही शुभकामना है।
कभी उनकी मोटर साइकल की रफ्तार पर
तो कभी उनकी हल्की सी मुस्कान पर
शांत और गंभीर चित्त धोनी में सबको साथ लेकर चलने का गुण हासिल है
अपने से सीनियर और जुनियर दोनो से सामंजस्य बिठाना
भारत को वल्रर्ड कप दिलाना
जब कभी उनका बल्ला घूमा है तो चौकौ छक्को की झडी लगा दी
उनके जीवन में भी खुशियों के चौके और छक्के
लगते रहे यही शुभकामना है।
Nice poem
ReplyDelete