सानिया मिर्जा ने ईतिहास बनाया ,पहली भारतीय महिला के रूप में विम्बलडन का खिताब जीतकर
भारत की बेटी ने भारत का नाम तो रोशन किया ही
साथ ही पूरे देश की लडकियों को प्रेरणा देने का काम भी किया
साथ ही पूरे देश की लडकियों को प्रेरणा देने का काम भी किया
यह वही सानिया है जिनके कपडो को लेकर फतवा जारी किया गया था
पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहब मलिक से शादी करने के बाद उनके तेलंगाना के ब्रान्ड अम्बेसडर बनाने पर भी प्रश्न चिन्ह लगा था
लेकिन सानिया ने सिद्ध कर दिया कि वह अपने प्रोफेशन में किसी को भी आडे आने नहीं देगी
ऐसे ही कामयाबी की बुलंदियों को प्राप्त करती रहो
और भारत का नाम रोशन करती रहो
आने वाला वक्त तुम्हारा ही है वेल डन सानिया ।
पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहब मलिक से शादी करने के बाद उनके तेलंगाना के ब्रान्ड अम्बेसडर बनाने पर भी प्रश्न चिन्ह लगा था
लेकिन सानिया ने सिद्ध कर दिया कि वह अपने प्रोफेशन में किसी को भी आडे आने नहीं देगी
ऐसे ही कामयाबी की बुलंदियों को प्राप्त करती रहो
और भारत का नाम रोशन करती रहो
आने वाला वक्त तुम्हारा ही है वेल डन सानिया ।
No comments:
Post a Comment