गुजरात चुनाव में क्या कुछ नहीं हो रहा है
प्रचार में क्या - क्या नहीं कहा और सुना जा रहा है
तोहमत लगाई जा रही है
दुष्प्रचार किया जा रहा है
घर्म से लेकर देशभक्ति पर संदेह
पूर्व प्रधानमंत्री पर भी
यह आरोप भारत के वर्तमान प्रधाननंत्री मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगा रहे हैं
यह कोई साधारण बात नहीं है
देश से बडा तो कोई नहीं
अगर यह बात है तो वाकई गंभीर है और विदेश मंत्रालय तथा संबंधित विभाग को संज्ञान लेना चाहिए
जो भी दोषी है उसे कठघरे में खडा किया जाय
केवल अनर्गल आरोप नहीं उसे अगर सही है तो सबूतों सहित साबित किया जाय
जनता को गुमराह नहीं किया जाय
सही बात बताई जाय
वोट के लिए देश की अस्मिता के साथ खिलवाड नहीं करना है
चुनाव हमारा और बात पाकिस्तान की
यह हिन्दूस्तान और पाकिस्तान की लडाई नहीं है
गुजरात विधान सभा का चुनाव है
मुख्य मुद्दा गुजरात का विकास
वहॉ सुविधा , वहॉ की जनता की जरूरत - अपेक्षा
उनकी परेशानी को दूर करना
पर यहॉ का चित्र तो कुछ अलग है
धर्म , जाति , गाली ,अपशब्द ,व्यग्य का भरपूर प्रयोग
गुजरात की जनता को यह रोकना पडेगा
कोई उनसे भावनात्मक खेल न खेले
उनके मुद्दों को पीछे छोड व्यक्तिगत लडाई लडे
पाकिस्तान को भी इसमें ले आए
इसकी जरूरत नहीं है
पाकिस्तान को तो न जाने कितनी बार मुंह की खानी पडी है और आज वह भी बोल रहा है कि हमें न घसीटे
क्यों हमारे नेता इतने कमजोर है क्या ???
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 12 December 2017
चुनाव गुजरात का ,बात पाकिस्तान की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment