Tuesday, 12 December 2017

बधाई हो विराट - अनुष्का

बधाई हो विराट - अनुष्का
नयी खूबसूरत जोडी , सदा बनी रहे
मंसूर अली पटौदी और शर्मिला टैगोर के बाद
यह दूसरा मिलन क्रिकेट और फिल्म का
विराट भारतीय क्रिकेट के मशहूर खिलाडी
अनुष्का फिल्म जगत की नामचीन अभिनेत्री
कम समय में ही शोहरत हासिल की
सफलता की उंचाई पर पहुंचे
करियर बुलंदी पर है
यह प्रेमल जोडा ऐसे ही सदाबहार बना रहे
दर्शकों और चाहनेवालों की अपेक्षा पर खरा उतरे
जो कुछ था सब जगजाहिर किया
प्रेम का इजहार सरेआम किया
क्रिकेट के मैदान में बल्ले से
कुछ बीच में अनबन हुई वह भी
आखिर उतार - चढाव के बीच शादी के बंधन में बंध ही गए
ना - ना करते - करते हॉ - हॉ हो गई
अब नया जीवन हंसी - खुशी  बीते
यही दोनों के चाहने वालों से अपेक्षा है
अपने नाम के साथ क्रिकेट - फिल्म और भारत का नाम भी ऊँचा करे

No comments:

Post a Comment