Monday, 18 June 2018

धरना और केजरीवाल

धरने से शुरू हुआ सफर
राजनीति मे बाजी जीत ली
जो बडे बडे नेता नहीं कर पाए
वह आपने कर दिखाया
महज दो साल मे दिल्ली का बादशाह बन बैठे
जहाँ पहुंचने मे बरसों लग जाते हैं
वहाँ आप थरने के माध्यम से पहुंचे
यह याद रखिएगा
अब आप आम आदमी नहीं है
दिल्ली आपके पास है
उसकी जिम्मेदारी आपकी बनती है
आप सब छोड़ राज्यपाल के घर
धरना दे रहे अपने मंत्रियों के साथ
दिल्ली को तो अनाथ जैसा बना दिया
समस्या का हल धरना ही है क्या??
अपनी जिम्मेदारियों को समझिए
नहीं तो जिस धरना ने आपको गद्दी दिलाई
वही छिन भी लेगा
धरना आपको नहीं करना है
वह तो विपक्ष का काम होता है
सडक पर लेटे
राज्यपाल के घर लेटे
अब तो बाज आइए इन सबसे
कुछ करना है धरना नहीं देना है
दिल्ली को राहत दिलाना है
आम जनता का भरोसा कायम रखिये

No comments:

Post a Comment