Friday, 24 May 2019

इस बार फिर मोदी सरकार

मोदीजी जीत गए
सब पर छा गए
देश विदेश में धूम
जता दिया
सब पर भारी
हौसला है बुलंद
सपने है बडे
देश को ऊंचाई पर पहुंचाना
जनता ने भी खूब साथ निभाया
सबका साथ सबका विकास
इस सपने को साकार किया
जात पात को छोड़
आप पर विश्वास किया
आॅख मूंद कर अपने चौकीदार पर भरोसा दिखाया
देश की बागडोर आपके हाथ में सौंप दी
अब आपकी बारी है
जिम्मेदारी भारी है
जनता-जनार्दन है
उसका सम्मान करना है
उसको साथ लेना है
बडा दिल रखना है
यह दूसरा मौका है
भरपूर इस्तेमाल करना है
शिकायत का मौका नहीं देना है
ऐसा कर्तब दिखाना है
     कि
अगली बार भी लोग कहे
    इस बार फिर मोदी सरकार

No comments:

Post a Comment