Friday, 14 June 2019

शराब को जिंदगी मत बनाइये

  शराब जानलेवा है
यह शरीर को खंडहर बना डालता है
मृत्यु के द्वार पर लाकर खडा कर देता है
पीने वाला तो होश में रहता नहीं
बरबादी के कगार पर सबको ला देता है
परिवार तबाह हो जाते हैं
एक शराब का साथ पकडा
सबका साथ छूट जाता है
इज्जत और सम्मान सब खत्म
संपत्ति खत्म
जिंदगी खत्म
नारकीय जीवन
यही नरक
अपने स्वर्ग जैसे संसार को नरक बनने से रोकना हो
जिंदगी को भरपूर जीना हो
तब शराब से दूर रहें
यह तबाही के सिवा कुछ नहीं देगा
सब कुछ छीन लेगा
इसे जिंदगी मत बनाइये
शराब से दूर रहें

No comments:

Post a Comment