Thursday, 29 August 2019

राहुल गांधी का कश्मीर पर नजरिया

राहुल गांधी ने कश्मीर के बारे में अपने विचार रखे
यह हमारा अंदरूनी मामला है
विपक्ष को क्या लगता है
वह अपना नजरिया बता सकता है
यह लोकतंत्र है
प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है
कुछ को पसंद आएगा कुछ को नहीं
विचारधारा अलग हो सकती है
पर निर्णय तो लिया जा चुका है
देश के हित में
आवाज उठेगी फिर खत्म भी हो जाएगी
अगर राहुल गांधी की बात का पाकिस्तान फायदा उठाना चाहता है तो यह उसका अपना दृष्टिकोण
दुश्मन देश तो यह करेगा ही
पहले भी कोशिश हुई है
अब राहुल ने अपनी मंशा जता दी है यह कहकर कि यह हमारा अंदरूनी मामला है
किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है
तब सत्ता पक्ष को भी समझना चाहिए
उसका राजनीतिकरण नहीं करना है
सब देशवासी हमारे साथ है
सबको साथ लेकर चलना है
मतभेद यानि देशद्रोही तो नहीं
अपना मत है अपने देश में
कश्मीर हमारा है यह हर भारतीय का विश्वास है

No comments:

Post a Comment