Tuesday, 28 April 2020

क्या मीडिया बिक चुका है

प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ हमारा मीडिया
इस समय कर क्या रहा है
कौन सी पत्रकारिता कर रहा है
केवल जी हुजूरी कर रहा है
किसी को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है
अपनी रोटियाँ सेंकने के लिए
क्या वास्तव में बिक चुका है हमारा मीडिया
कुछ जो ईमानदारी से काम करते हैं
ओझल भी हो जाते हैं
उनको भूला भी दिया जाता है
टिकते वही है जो चापलूस हो
दरबारी संस्कृति हो गयी है
जिसकी सरकार उसका गुणगान
सोनिया गाँधी को कटघरे में खड़ा कर दिया
अर्णव गोस्वामी ने
उन पर हमला करवाने के आरोप में
वे कोई गुंडा और बदमाश है क्या
प्रतिपक्ष की नेता है
बुजुर्ग महिला है
कभी भी शालीनता की सीमा नहीं तोड़ी
इटली की बेटी भारत की बखूबी बहू बनी
आज तक वह यही हैं
इटली नहीं गई हैं
कब तक उनको विदेशी कहा जाएगा
और अब तो इस पत्रकार ने हद कर दी
पैसे के पीछे भागना
इसी देश में तेलगी का भंडाफोड हुआ है
वह पत्रकार कोई बडा भी नहीं था
न पैसे वाला था
पर फिर भी किसी दवाब के आगे झुका नहीं
ऐसे अब इक्के-दुक्के ही है
गोस्वामी जी तो पूरा चैनल चलाते हैं
पैसा कहाँ से आया
यह भी जानना चाहिए
केवल चिल्लाकर और दबाने से सच्चाई बदल नहीं जाएंगी
जनता सब देख रही है
समझ रही है
फिर सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

No comments:

Post a Comment