Tuesday, 15 September 2020

रिया रिया रिया यह तूने क्या किया

रिया रिया रिया
यह तूने क्या किया
बस तेरा ही समाचार चौतरफा छाया
कैसे किया
कब किया
किया या नहीं
यह तो कोई नहीं जानता
बस तुझे ही सब राज है पता
तू दोषी या निर्दोष
इसका निर्णय करेगा कोर्ट
अब तो तेरे भी पक्षधर
न्याय की कर रहे मांग
मामला हत्या या आत्महत्या का
जा पहुंचा ड्रग्स के धंधे तक
कौन कौन आएगा इस लपेटे में
यह तो पता नहीं
सुशांत भी तो हो रहे बदनाम
घरवालों से लेकर बाहर वाले सब परेशान
कंगना तो कर रही
वार पर वार
गोस्वामी अलग गला फाड रहा
सब चैनल का मुख्य न्यूज
आज तो राज्यसभा में भी गूंजा
बोल पडी गुड्डी जया
कोई भाग रहा
कोई छिप रहा
कोई चुप है
कहीँ खामोशी तो कहीं चिंघाड
सब अपनी अपनी रोटी सेंकने में लगे
मुख्यमंत्री उद्धव चुप हैं
उनको भी रे तुरे संबोधित किया
मामला तो स्पष्ट है
कंगना और रिया
हो गई है लक्ष्मीबाई
यह किसके शह पर भाई
इतना साहस और गुस्ताखी
क्या यह सब सुशांत के कारण
जब कर राजनीति
सब कूद पडे हैं
कुछ दिख रहे कुछ नहीं
एक बहाना मिला है
जम कर भुनाया जा रहा
किसी महान शख्स के लिए नहीं
एक साधारण नशा और ड्रग एडिक्ट के लिए
महाराष्ट्र को भी ऑख
जिस जमीन ने आसमान पर बिठाया
फलने फूलने की जमीन दी
सब बाहरी
फिर कंगना 'रिया 'या  सुशांत
सबका सर नीचा हो रहा
जिस थाली में खाना उसी में छेद करना
छाया देने वाला पेड आदरणीय होता है
पंगा लिया तो हथौड़ा तो चलेगा
अनधिकृत पर
जब आप अपनी औकात दिखाएंगी
तो वह भी क्यो छोड़े
इस मामले को बंद करो
अब तो ऐसे नशेडियो को देख शर्म आ रहो है
पता नहीं और क्या बाकी है

यह किसके सह पर भाई

No comments:

Post a Comment