Thursday, 23 December 2021

आ रहा नया साल

आ रहा नया साल
कुछ सौगात लेकर
कुछ सपने अपने कुछ अपनों के
पूरा करने
हर साल एक नयी उम्मीद
एक नयी आशा
जो गया उसका भी शुक्रिया
बहुत कुछ देकर गया है
आने वाला का भी स्वागत
जो रह गया है
वह इस साल पूरा हो
उम्मीद पर तो ही संसार है
बहुत कुछ अपेक्षा है जीवन से
वक्त से
वक्त थमता तो नहीं है
आगे ही बढता जाता है
कुछ यादें छोड़ जाता है
कुछ खट्टा कुछ मीठी
इसी से तो जिंदगी भी चलती है
स्वागत करने को पूरे तैयार है
मन से ।

No comments:

Post a Comment