हम अगड़ी जाति के है
तुम कौन से जाति के हो भाई
हम तो पिछडी जाति के हैं
लेकिन पिछड़े तो ये दिख रहे हैं
न इनके पास नौकरी है न कोई सुविधा मिल रही है
ये रिक्शा चला रहे हैं, वाॅचमैन का काम कर रहे हैं
गाडी धो रहे हैं , जूते की दुकान पर जूता पहना रहे हैं
माॅल में टायलेट धो रहे हैं
आप अगड़ी कैसे हो गए
आपके पास तो सरकारी नौकरी है
एक ही घर के सब लोगों के पास
इतना बडा मकान और गाडी में घूम रहे हैं
सब लोग सलाम ठोक रहे हैं
किसी भी तरह पिछड़े नजर नहीं आ रहे हैं
अरे भाई सरकार ने हमको पिछडा घोषित किया है
आरक्षण हैं हमारे लिए
पिछडा , अति पिछडा , अनुसूचित और न जाने कितने
मजे हैं हमारे
ये जो अगडे हैं ना
इनकी हालत तो बहुत बेकार है
कहने को हम पिछड़े पर हम बहुत आगे हैं
हमारे बच्चों को सब सुविधा
इनके बच्चे तो अच्छे नंबर लाकर एडमीशन नहीं ले पाते
हम हर बैनिफिट्स लेते हैं
सरकार हमारी है क्योंकि हमारी संख्या ज्यादा है
हमारे वोट से ही तो सरकार बनती है
तभी तो हर पार्टी को हमारा ही ख्याल
No comments:
Post a Comment