यह बात शायद आप नहीं जानते होंगे
आपका परिवार भलीभाँति जानता है
कभी जीवन में परिस्थितियां आपके अनुकूल न हो तो घबराना मत
सब आपका साथ छोड़ दे लेकिन आपका परिवार नहीं
वे बहुत प्यार करते हैं आपके साथ
आप उनके लिए अमूल्य है
आप पर उनका अधिकार आपसे ज्यादा है
यह जीवन उनका दिया हुआ है तो उनसे छीनने का आपको कोई हक नहीं
कुछ लोगों की खातिर
कुछ कमजोर क्षणों में
जब आप विचलित हो तब आप जीवन देने से पहले जीवनदाता और पालक के बारे में सोच लेना
जिनकी दुनिया ही आप हैं
आप अकेले दुनिया से नहीं जाएंगे उनकी दुनिया ले जाएंगे
आप अकेले नहीं मरेंगे उनको मरते छोड़ जाएंगे
आप स्वर्ग में जाएं चाहे नहीं उनकी जिंदगी को नर्क बना जाएंगे
आपको इस संसार में लाने का परिणाम यह भुगतना पडे तो वह कहीं के न रह जाएंगे
सारी आशा - आंकाक्षा- अपेक्षा आपके साथ ही दफन हो जाएंगी
मत जीओ अपने लिए कम से कम उनके लिए तो जीओ
वह अपराध जो उन्होंने किया ही नहीं है उसका दंड उन्हें तो मत दो
मौत से क्या मिलेगा छुटकारा
बहुत मुश्किल से मानव जीवन मिला है उसे यूँ ही न गवाएं
जीए तो जीए अपने लिए वह क्या जीए
जीओ तो औरों के लिए
बेकार मरने से बेहतर है कुछ सार्थक करना ।
No comments:
Post a Comment