एक महिला यात्री जो अकेली सफर कर रही हो और रेलमत्री से ट्वीट कर सुरक्षा की गुहार लगाए और आनन-फानन में उस पर अमल किया जाय
सच में सुन कर अच्छा लगा
रेल मंत्री मेरी मदद कीजिए ,मैं ट्रेन नं 18030 में हूँ और एक पुरूष यात्री से परेशान हूँ ,डरी हुई हूँ
तुरंत महिला से उसकी सीट नंबर की जानकारी लेकर उस पुरूष यात्री को वहॉ से हटाया गया
आज महिलाएँ काम के सिलसिले में बाहर निकल रही है उनको अकेले सफर करना पडता हैं
पर कभी -कभी कुछ लोगों की वजह से परेशानियों का सामना करना पडता हैं
या तो ए सी में सफर करे या हवाई जहाज में
कभी-कभी तो एक कोच में एक या दो ही महिलाएँ रहती है और बाकी पुरूष
ताश खेलते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग या घूर घूर कर देखना या मजाक करना
चुप रहना पडता है कि कौन मुसीबत मोल ले
डर भी लगता है
ऐसी बहुत सी अंवाछनीय घटनाएँ अतीत में हो चुकी है
महिलाआें की सुरक्षा के लिए और लंबी दूरी के प्रवास में महिलाएँ स्वंय को सुरक्षित महसूस करे
ऐसा कुछ व्यवस्था करनी चाहिए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment