बिहार में शराब बंदी लागू करना ,बहुत अच्छा लगा
बधाई के पात्र है नीतिश कुमार
आजकल शराब का चलन इतना बढ गया है कि लोग बर्बाद हो रहे हैं
परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं
पीने वाला तो पीता है पर उससे जुडे लोगों की जिंदगी नरक बन जाती है
खुद तो होश में नहीं रहता
पहले तो शौक के लिए पीता है पर बाद में यह जान लेवा बन जाती है
एक बार चिपकी तो छोडने का नाम नहीं लेती
शराब न मिलने से दो लोगों की मौत हो गई
काफी तादाद नें कफ सिरप बिके
अब इसे विडंबना नहीं कहा जाय तो क्या कहा जाय
जहरीली शराब पीने से हर साल न जाने कितनी जाने जाती है
अखिलेश को भी अपने पडोसी को देख उत्तर प्रदेश में भी यह कानून लगा देना चाहिए
औरते परेशान है
सुबह से ही शराब पीने का कार्यक्रम चल पडता है
सारी लाज शरम धुल गई है
बाप- बेटे और चाचा - भतीजा साथ- साथ पीते दिखाई देते हैं
शादी ब्याह में तो जो हरकतें होती है उसका बयान नहीं किया जा सकता
जानवर से भी बदतर हालत हो जाती है
कुछ तो सारा माहौल खराब कर देते हैं
यहॉ - वहॉ लोटते और अंट- शंट बकते हैं
नशा पूरी तरह से हावी हो जाता है
अगर यही हाल रहा तो समाज कहॉ जाएगा
चुनाव के समय तो नेता भी जीतने के लिए शराब औ मॉस का सहारा लेते है
जम कर लोगों को पिलाया जाता है
नितीश बधाई के पात्र है
महिलाएं उनको दिल से धन्यवाद देगी
और लोगों को भी उनका अनुकरण करना चाहिए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment