जीवन वह सागर है जिसका कोई ओर छोर नहीं
कहॉ से शुरू हुआ कहॉ खत्म
कुछ नहीं पता.
असीमित है ,विशाल है
जीवन रूपी लहरे बहते - बहते हिचकोले खाते
किनारे पर पहुँचने की कोशिश
इस सफर में न जाने कितने मिलते हैं
बिछुडते हैं , कभी न मिलने के लिए
पर कुछ हमेशा याद रहते हैं
वे जिन्होंने हमारे दिलों को छुआ है
जीवनरूपी सागर में निरीह मछलियॉ भी है
और खूंखार मगरमच्छ भी ,जो निगलने को आतुर
बहुमूल्य मोती भी मिले और कंकर - पत्थर भी
अब क्या लेना और क्या छोडना
मंथन में अमृत और विष भी मिले
अब उसको शिव की तरह गटक कर नीलकंठ हो या
राहु की तरह सर कटाया जाय
सीमा में रहना और मर्यादा का पालन करना
कूडे- कचरे को बाहर फेक देना
अनावश्यक कुछ भी न ग्रहण करना
हॉ कभी- कभी सूनामी दिखा देना
ताकि कोई नाजायज फायदा न उठा सके
वाष्प के रूप में जल कर जीवन देना
भले स्वयं खारा हो पर दूसरों को मिटकर मिठास देना
जलना पर बरसकर प्यास बुझाना
सागर जैसा विशाल हदय रखना और कुछ कर जाना
लोग और मानव जाति हमेशा याद रखे
नाम रह जाएगा और सब छूट जाएगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment