डॉक्टर के क्लिनिक में एक पति - पत्नी का जोडा बैठा हुआ था साथ में एक बच्ची भी थी
शॉत ,निश्चिंत ,निर्विकार
डॉक्टर के पूछने पर पता चला कि वे गर्भ में पल रहे बच्चे का अबार्शन कराना चाहते हैं
इसी डॉक्टर ने सोनोग्राफी करने से मना कर दिया था
तो वे पास के क्लिनिक में जाकर टेस्ट करा आए पर उनके पास अबार्शन की सुविधा नहीं थी
दूसरे ज्यादा पैसा मॉगेगे और यह परिचित थे
डॉक्टर के कहने पर कि कभी- कभी लालच में आकर भी लडका हुआ तो भी लडकी बता देते हैं लिंग परीक्षण में
पर वे किसी तरह मानने को तैयार न थे
एक लडकी पहले से ही है दूसरी हमको नहीं चाहिए
डॉक्टर ने फिर पूछा
नक्की तुमको लडकी नहीं चाहिए
तो उनका उत्तर हॉ में
डॉक्टर ने कुछ क्षण देखा और सोचा
अचानक छुरा उठाया और बैठी हुई बच्ची के गरदन पर रखकर कहा
कि इसको ही मार डालते हैं ,तुमको दूसरी बेटी नहीं चाहिए न
दोनों पति- पत्नी डॉक्टर ने उन्हें पकड कर बोला
आप डॉक्टर है या कसाई
डॉक्टर ने उनकी ओर देखा और कहा कि कुछ लोग लालच में हमारे पेशे को बदनाम कर रहे हैं
पर हम भी इंसान है कसाई नहीं
तब तक इनको अपनी गलती का एहसास हो गया था
बिना कुछ बोले सर झुकाकर क्लिनिक से बाहर निकल गए
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment