Thursday, 9 June 2016

नकल और अंक - परिणाम भयंकर

बडे - बडे घोटाले का तो सुना ही था पर शिक्षा में ऐसा घोटाला
शर्म से सर झुक जाता है
आए दिन कुछ न कुछ सुनाइ पड रहा है
कुछ समय पहले मुंबई के इंजीयनिरींग कॉलजों का और यूनवर्सिटी में इसकी खबर आई थी
वह खत्म भी नहीं हुई कि बिहार की टॉपर रूबी रॉय की खबर सामने आई
वह लडकी जिसको विषय के बारे में नहीं पता औ नाम भी गलत और वह अव्वल
जो बच्चे मेहनत करते हैं इससे उनका मनोबल गिरेगा
वह इंजीनियर जो अपने दम पर पास नहीं हो सकता
नकल के जरिए आगे निकल जाएगा
और अच्छी पोजीशन भी मिल जाएगी
आज बेरोजगारी अपना मुंह बाए खडी है
क्योंकि मेहनत करने वालों को उसका फल नहीं मिलता
पैसे और सिफारिश वालों के वारे- न्यारे हो जाते हैं
नकल के तो कितने अलग - अलग प्रकार है और
अलग - अलग रेट हैं
यह सब तो परीक्षा के समय खूले आम चलता है
नेता भी शायद डरने लगे हैं कि अगर बंद कर देंगे तो चुनाव में वोट नहीं मिलेगा
जिस तरह आरक्षण को लेकर डरते हैं
बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है
इसमें सबकी मिली भगत है
विद्या के मंदिर में ऐसा तो दूसरे विभागों पर क्या ऊंगली उठाई जा सकती है
यही तो आगे जाकर देश का कर्णधार बनने वाले हैं
इनसे तो  भ्रष्टाचार  और मजबूत होगा
क्योंकि ये  भी तो उन्हीं की उपज होगे

No comments:

Post a Comment