Saturday, 6 August 2016

जिंदगी को जी लेने दे जिंदगी के बाद भीे ,अंगदान करिए

अपने प्रिय और दिल के करीब के अंगदान करना
सुन कर ही रूह कॉप जाती है
पर यह तो सोचिए यह न जाने कितनों को जिंदगी देगा
किसी का दिल बन कर धडकेगा
किसी की ऑखों की रोशनी बन चमकेगा
किसी का लिवर बन जीवन बन जाएगा
माटी में मिल कर क्या करेगा
जिंदगी अनमोल है उसकी खुशी अनमोल है
किसी का जीवन बन जाना
किसी की रोशनी बन जाना
यह तो ईश्वर के समकक्ष पहुँचा देगा
जिंदगी तो वही देते हैं
उनकी जिंदगी को बॉट दे
मरने के बाद भी लोगों में जिंदा रहे
किसी एक में नहीं दो- चार लोगों में
उसका और उसके पूरे परिवार को संवार दे
जिंदगी को जी लेने दे ,जिंदगी के बाद भी

No comments:

Post a Comment