Sunday, 7 August 2016

दोस्त अनमोल और दोस्ती वरदान है

दोस्ती एक सुकुन है भरोसा है
विश्वास है ,आधार है
दोस्ती एक मुस्कान है
दोस्त वह दिल के करीब होता है
हमेशा आस पास होता है
हर पल साथ होता है
हर गम का राजदार होता है
हर सुख का भागीदार होता है
न कोई बनावट न कोई दिखावट
न कोई बडा न कोई छोटा
न अमीर न गरीब
जात - मजहब से परे बस दोस्त होता है
मुश्किलों में साथ दे
गुस्से को नजरअंदाज करें
झिडकियॉ खाकर भी हँसे
कुछ भी हो पर किसी की बात में न आए
जमाना कुछ भी कहे पर दोस्त को न छोडे
हर तूफान में डटे रहे,साथ निभाए
बहुत न हो पर एक ही हो
पर हो वह सच्चा
सबसे पहले अपना
फिर तो हर मुश्किल आसान
जब दोस्त हो अपने साथ.

No comments:

Post a Comment