हम तो नादान है प्रभु
सफलता की उँचाई पर पहुँचे तो लगा यह तो हमने हासिल की है
जायदाद और संपत्ति हमारी मेहनत का फल
अच्छी औलाद हमारे कर्मों का फल
हर खुशी और प्यार के पीछे हमारे अपने
पर इसमें तुम कहॉ थे??
हॉ , जब- जब दुख आया तो तुमको दोष दिया
तुमको कोसा
हमारे साथ ही ऐसा क्यों???
पर आज उम्र के इस पडाव पर आकर लग रहा है
हम तो कहीं है ही नहीं
चलाने वाले तो तुम ही हो
अगर तुम चाहो तो पहाड गिरने पर भी जान बच जाय
और न चाहो तो एक कंकड भी जान ले ले
जो कुछ मिला है वह तुम्हारी कृपा से
याद है जब मॉ हार- फूलों की सेवा में नियमित मंदिर जाती थी तो वह बात नागवार गुजरती थी
चाहे घर में कुछ भी हो जाय पर यह मंदिर जाना नहीं छोडती
इतनी शिद्दत से तो हम नौकरी पर भी नहीं जाते जहॉ पैसा मिलता है घर चलाने के लिए
पर यह भूल जाती थी कि यह नौकरी हो या घर
यह तो परमात्मा की ही कृपा है
हम इंसानों की बात पर ध्यान देते हैं पर जिसने उसे बनाया है उसी को भूल जाते हैं
ईश्वर तेरी लीला अपरंपार है
तू न जाने क्या कराये
पर यह जरूर अपनी कृपादृष्टि बनाए रखना
हम तो तुम्हारे ही है , हमको मत भूलना
अपनी भक्ति देना तो शक्ति तो अपने आप मिल जाएगी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment