जीवन ज्ञान बिना अधूरा है
बिना गुरू ज्ञान कहॉ
ज्ञान ही आत्मा को परमात्मा से मिलन कराती है
सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचाती है
जीवन के सही मायने समझाती है
जीवन जीना सिखाती है
हम पल- पल सीखते हैं
कुछ अनुभव सिखाता है कुछ विद्यालय
जन्म लेते ही सीखना शुऱु हो जाता है
रेंगने ,बैठने और चलने से शुरूवात
गिरते हैं ,उठते हैं ,ठोकर खाते है
असफल होते हैं
जीवन ही अपने - आप में सबसे बडी पाठशाला है
बचपन ,यौवन ,बुढापे से लेकर मृत्यु पर्यंत
यह अनवरत सिखाती रहती है
न जाने कितने गुरूओं के माध्यम से
मॉ से लेकर प्रकृति का हर कण- कण
हॉ,सीखना हमें है पूर्ण समर्पण भाव से
जिसने समझ लिया कि वह परिपूर्ण हो गया
विकासगति वहीं रूक गई
आजीवन बालसुलभ उत्सुकता के साथ सीखना है
गुरू को समझना है ,उनका सम्मान करना है
गुरूता को नमन और गुरूर का त्याग
यही व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य
जीवन को सार्थक बनाना है तो सीखना भी है
अमल भी करना है
हर उस गुरु का शुक्रिया अदा करना है
जिसने जीवन को जीवन बनाया
अच्छे- बुरे का भेद समझाया
असफलता को सफलता में बदलने का गुर सिखाया
पशु से मानव बनाया
मानवता और इंसानियत का पाठ पढाया
स्वावलंबी और आत्मसम्मान से जीना सिखाया
गुरू बिना ज्ञान नहीं
ज्ञान बिना आत्मा नहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment