हवा चल रही है हौले -हौले
मन झूम रहा है धौले -धौले
कौवा बोल रहा है काव - काव
बिल्ली बोल रही है म्याऊँ -म्याऊँ
कुत्ता भौक रहा है भाव-भाव
पेड़ बोल रहा है सर्र -सर्र
नदी बोल रही है हर्र-हर्र
सब झूम रहे
नाच -गा रहे हवा की ताल पर
हवा आई सबके मन को भाई
सबकी बोली लगती प्यारी
जब चलती हवा - हवाई
आती -जाती सबके मन को भाती
इठलाती फिरती
पर किसी के हाथ न आती
अभी यहाँ दूसरे क्षण वहाँ
सबको तरसाती
गरमी से निजात दिलाती
ठंड मे कप -कप कपवाती
बरखा मे रिमझिम बूंदें बरसवाती
वसंत मे वातावरण महकाती
जब भी आती
राहत की साँस आती
कभी -कभी तो बहुत तड़पाती
तो कभी सुकून दे जाती
हौले -हौले अंगों को सहलाती
हँसती और खिलखिलाती आती
और फुर्र से उड़ जाती
पेडों पर चढ़ मुस्काती
वही से सबको हाथ हिलाती
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment