Saturday, 26 May 2018

मोदी जी सब पर भारी

मोदी जी है सब पर भारी
भले हो जाय एक सब विरोधी
मोदी को हराना है
सबको साथ आना है
यह बात सपना बन जाना है
मोदी जैसा बनना होगा
तभी यह इच्छा मन मे पालना होगा
भारत की बागडोर संभालने लायक बनना होगा
मोदी जी जैसा कर्मठ होना होगा
दिन-रात एक करना होगा
भागमभाग करना होगा
धाराप्रवाह भाषण देना होगा
लोगों के दिलों तक पहुंचना होगा
हर विषय का ग्यान हासिल करना होगा
देश -विदेश मे अपना प्रभाव बनाना होगा
अपना व्यक्ति त्व निखारना होगा
जनता तक अपनी पैठ बनाना होगा
सालोसाल तपस्या करना होगा
तब जाकर मोदी से टक्कर लेना होगा
एक हो या अलग
पर मोदी तो मोदी हैं
सब पर भारी है

No comments:

Post a Comment