नीरज जी नहीं रहे
काव्य जगत का ध्रुवतारा नहीं रहा
शब्दों के शिल्पी
जीवन और मृत्यु की गूढता समझाने वाला
प्रेम और विरह से परिचित करवाने वाला
कवि मंच को शानदार बनाने वाला
सबके दिलों तक पहुंचने वाला
आज हमारे बीच नहीं रहे
पर नीरज कहाँ मरे
कविता के माध्यम से हमारे साथ
उनका अंदाज कहाँ भूलेगा
शरीर तो नश्वर पर नीरज अमर
कारवां गुजर गया गुबार देखते रहे
सदियों इंतजार करना पड़ेगा
फिर कोई नीरज जैसा हो
No comments:
Post a Comment