सपना यह हकीकत है या कल्पना
पर सपने तो हर कोई देखता है
उससे तो कोई वंचित नहीं कर सकता
भूत काल की सैर कराता
वर्तमान को रोचक बनाता
भविष्य का ख्वाब दिखाता
जो नहीं हो सकता
उसका भी अनुभव करवाता
हर इच्छा पूरी करवाता
इसका कोई समय नहीं
सोते-जागते कभी भी देख लो
इस पर कोई बंधन नहीं
हर सीमा से परे
स्वच्छंद हो विचरण करवाता
धरती से आसमान तक पहुंचाता
चांद तारों के देश ले जाता
परि लोक की सैर कराता
अधूरी आशा को पूरी करता
असंभव को संभव करता
बिना सपने के जीवन नीरस बन जाता
सपना तो जरूरी है
जिंदगी को रंगीन बनाने के लिए
विभिन्न भावनाओं से भरने के लिए
इस पर कोई रोकटोक नहीं
सपना देखने की चीज है
और उसे साकार भी करना होगा
जिंदगी को जिंदादिली से जीना सीखिए
सपने देखते रहिए।
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment