Thursday, 5 July 2018

ले लो हरि नाम

हो गया बहुत काम
अब ले लो हरि का नाम
वही साथ जाएगा
सब.कुछ यहीं छूट जाएगा
संतान -संपत्ति
घर -  परिवार
कोई नहीं साथ नहीं जाएगा
जिंदगी भर भागते रहे
अब तो जी भर स्मरण कर लो
समय के पीछे भागे
कर्तव्यों का पालन करते
यह मत भूलना
सबसे बडा कर्तव्य तो प्रभु का सिमरन
जीवनदाता ,संसार चालक
उसकी करूणा का मानो आभार
कर लो सिमरन प्रभु नाम का
सबका ही दाता
वह है महान
हम तो है साधारण इंसान

No comments:

Post a Comment