Wednesday, 4 July 2018

पुल और मेट्रो

मेट्रो बन रही है
विकास हो रहा है
अच्छा है विकास के साथ चलना
पुल गिर रहे हैं
सड़क धंस रही है
क्या यह विकास का भाग नहीं
वही पुराना पुल
वही खस्ता हाल सड़कें
गटर खुले पड़े
जिंदगियों को निगल रहे
पेड़ गिर रहे रखरखाव बिना
जल भराव बरसात में
समस्या पर समस्या
प्राथमिकता इनको मिलना चाहिए
यह सामान्य मानव की सामान्य जरूरत
उसे सुकून चाहिए
रोजगार की गारंटी
शिक्षा ,मकान  ,जीवनशैली अच्छी
यह सब मिले तब मेट्रो का सफर भी सुहावना लगेगा
अभाव मे तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता
केक का मजा तभी आता है
जब रोटी से पेट भरा हो
भूखे को तो खाना चाहिए
पकवान नहीं
मेट्रो से उतर सड़क पर ही चलना है
अतः पहले उन्हें सुधारा जाय

No comments:

Post a Comment