ईद मुबारक सभी देश वासियों को
ईद आया खुशी लेकर
सबके चेहरे पर चांद सा.नूर हो
हंसी में.तारों सी खिलखिलाहट हो
हर दिल.मे प्रेम और भाईचारा हो
सबके लिए दिल.से.दुआ निकले
स्वयं खुश रहे
दूसरे भी खुश रहे
यही अल्ला से प्रार्थना करें
अमन और शांति का संदेश दे
हर भेदभाव को भूलकर
आज के दिन ईद मुबारक करें
Happy Eid
No comments:
Post a Comment