Monday, 3 September 2018

मुंबई की लाईफ लाईन

मुंबई की लाईफ लाईन है यह लोकल
हम है मुंबई कर
यह है हमारी जिंदगी
इससे हमारा अटूट नाता
हम भागते दौड़ते रहते हैं इसके साथ
सुबह हुई कि घर से निकल पडे
चढ़ने की मारामारी
किसी तरह चढ़े
पसीना बह रहा
अब जरा पोछ ले
मुख पर माथे पर रुमाल फिरा रहे
रुमाल भीगी जा रही
जैसे जिंदगी भी बही जा रही
रात -दिन सफर करते
घर से दफ्तर और दफ्तर से घर
यह सब हो रहा पेट की खातिर
जिंदगी भागी जा रही
आधी जिंदगी रेल मे कट रही
रेल अपनी पटरी पर दौड़ रही
हम जिंदगी को पटरी पर लाने की खातिर दौड़ रहे
कुछ गहरा रिश्ता बन गया है इससे
यह रुकी तो हम भी रुक जाएंगे
तभी तो है यह लाईफ लाईन हमारी

No comments:

Post a Comment