Sunday, 16 September 2018

गजानन पधारे हैं

गजानन पधारे हैं
उनका भव्य स्वागत है
लोग खुश से झूम.रहे हैं
आनंदित. प्रफुल्लित है
उनका सेवा में कोई कसर नहीं हो
सजावट से लेकर भक्ति तक
गौरीसुत का आगमन हुआ है
दस दिनों तक विराजमान रहेंगे
मुंबई बप्पा मय हो गई है
हर.जगह धूम
रौनक और रोशनी
सडक पर भीड़
क्या जवान क्या बच्चे
बप्पा तो सबके है
जात पात से परे हैं
सिद्धि दाता है
मुंबई कर उनके सामने नतमस्तक है
मुंबई को उनका आशीर्वाद है
तभी तो यह.विपदा मुक्त. है
सभी पर कृपा बनी रहे
आए हैं और साल भर का आशिर्वाद दे जाएंगे
मुंबंई नगरी संपन्न बनी रहे
शांति और समृद्धशाली हो
यही तो अपने गणराया से चाह है।

No comments:

Post a Comment