Monday, 3 September 2018

गौ माता का सम्मान

नंद के घर आनंद भयो
जय कन्हैया लाल की
हमें भी आनंद हुआ
जन्मदिन है तारणहार का
माखन मिश्री खाए
गैया का सम्मान करें
माता है वह हमारी
हृष्ट पुष्ट बनते हम दूध दही खा
घी से होता हर कोई बलवान
तब क्यों हालत है गौ माता की
दर दर भटक रही
प्लास्टिक और जूठन खा रही
बूढी होने पर कसाई के हाथों बेची जा रही
गौ माता का सम्मान हमारे गोपाल का सम्मान
शांति प्रिय माता के नाम पर अशांति
कान्हा और गैया
तथा यशोदा मैया
इनके बिन गोपाल अधूरा
दूध पीते गोपाल
माखनचोर कान्हा
जन्मदिन है कान्हा का
माता है जो सबकी
उसका भी दिन है यह
उसके कान्हा की तरह बने
गो माता का सम्मान करें

No comments:

Post a Comment