Tuesday, 2 October 2018

लाल बहादुर शास्त्री

भारत के लाल
लाल बहादुर शास्त्री
कद तो था छोटा
पर काम बड़े
आजाद भारत के नेहरू जी के बाद दूसरे प्रधानमंत्री
जिम्मेदारी सौंपी थी देश ने
शास्त्री जी ने निभाई भी ईमानदारी से
ताशकंद समझौता हुआ
शास्त्री को दिल का दौरा पड़ा
उनकी मृत्यु भी संदेहास्पद
सादगी की मूरत धे
ईमानदारी कूट कूट कर भरी थी
किसान के बेटे थे
गाँव से निकले थे
किसानों की हालत से अनभिज्ञ नहीं थे
तभी तो नारा दिया
जय जवान जय किसान
जवान सीमा पर तो किसान खेतों में
दिन रात जूझता रहता है
शास्त्री जी का शासनकाल ज्यादा तो नहीं रहा
समय से पहले ही काल ने उन्हें ग्रस लिया
गरीब के घर जन्में थे
ऐसे गुदड़ी के लाल हमेशा नहीं जन्म लेते हैं
गांधी और शास्त्री एक ही दिन जन्मे
एक राष्ट्रपिता की उपाधि से नवाजे गए
शास्त्री जी का योगदान भी कम नहीं
बापू को याद करे
पर शास्री जी को न भूले

No comments:

Post a Comment