यादें कभी पीछा नहीं छोडती
साथ छूट जाते हैं
यादें पुरानी नहीं पड़ती
वर्ष दर वर्ष बीत जाते हैं
यादें साथ चलती रहती है
उनकी भी जो फिर कभी नहीं मिलेंगे
उनकी भी जो इस दूनिया मे नहीं है
यादें अच्छी हो सकती है
यादे बुरी हो सकती है
यादें परेशान कर सकती है
यादे दुखी कर सकती है
यादें हंसा सकती है
यादे बेचैन कर सकती है
पर याद सहारा भी बनती है
जब साथ कोई नहीं होता
तब यही जिंदगी का सहारा बन जाती है
याद भूलती भी नहीं
ताउम्र साथ रहती है
No comments:
Post a Comment