Thursday, 13 December 2018

दवा कर देती है हवा

हवा हवाई
दवा दवाई
दवा कर देती आदमी को हवा
हो जाते होश फाख्ता
एक बार की दवा
कर देती है तबियत हरी
जब डाँक्टर की फीस सुनते
उसके बाद टेस्ट
फिर दवाई
अस्पताल का खर्चा
इनमें उलझा रह जाता व्यक्ति
जीने के लिए दवाई
दवाई -चिकित्सा के लिए जुगाड़
स्वास्थ्य ठीक तभी तो काम
काम तभी तो चिकित्सा का खर्च निकलेगा
बीमारी आई कि पूंजी खत्म
सब हवा हो जाता है
बस याद रहता है
पैसा और खर्चा

No comments:

Post a Comment