आज आप हमारे साथ नहीं
पर आपका आशीर्वाद तो अवश्य होगा
ऊपर अलग जहां से देख रहे होंगे
अपने घर परिवार को
जब तक साथ रहता है इंसान
हम समझ ही नहीं पाते उनको
या फिर समझते हैं पर व्यक्त नहीं कर पाते प्यार को
हां अपना क्रोध और चिड़चिड़ापन जरूर निकालते हैं
क्योंकि वह हमारे अपने हैं
इसलिए सहन कर लेते हैं
आज मैं यह भी कहना चाहती हूँ
कि मुझे आपसे बहुत बेहिसाब प्यार तो था पर तकलीफ भी सबसे ज्यादा मैंने ही दी होगी
यह पिता -पुत्री का संबंध ही नहीं
आप मेरे दोस्त ,मार्गदर्शक और पालनहार भी थे
जो कुछ भी मैं हूँ
वह आपकी वजह से
मेरी गलतियों को क्षमा करना
एहसास तब होता है
जब साथ छूटता है
अगर पहले ही हो जाय
तब रिश्ता मिठास बन जाय
प्यार करते हैं आपके अपने
तभी तो आपको सहते हैं
अन्यथा नाता तो वह भी तोड़ सकते हैं
प्यार के बंधन में बंधे हैं वे
यही उनका कसूर
नहीं तो मोहताज वे भी नहीं
प्रणाम और नतमस्तक हूँ
जैसी भी हूँ
आपकी ही हूँ
आपसे ही हम हैं और रहेंगे
जिंदगी के साथ भी
जिंदगी के बाद भी
👏👏👏👏👏👏👏
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment