जहाँ शक्ति काम न आती हो
वहाँ युक्ति
जहाँ युक्ति काम न आती हो
वहाँ भक्ति
बस ईश्वर की शरण मे चले जाय
उस पर.विश्वास रखें
सब उसे सौंप दे
निश्चित हो जाय
जो होगा सब अच्छा ही होगा
आप कितनी भी युक्ति कर ले
होइए वही जो राम रचि राखा
युक्ति और शक्ति से बाहर निकलिए
व्यक्ति बनिए
आस्था और विश्वास
बस यही आपका आधार
No comments:
Post a Comment