हवाई जहाज से सफर
जब उसने उडा़न भरी
जमीन छूटने लगी धीरे धीरे
उत्सकुता हुई
बाहर का दृष्य देखने
बचपन याद आया
खिडकी से बाहर सर निकालते
बस या रेलगाड़ी मे सफर करते समय
टोकने पर वापस सर अंदर
आज फिर नजर गई
विमान काफी उडा़न भर चुका था
नीचे नजर गई
ईमारतें दिखाई दे रही थी
नीचे से एकदम छोटी छोटी
रात का समय था
सब जगमगा रही थी
और कुछ नहीं
बस रोशनी ही नजर आ रही थी
ऊपर से सब एकसमान ही दृष्टिगोचर
लगा आसमान सब पर एकसाथ ही अपनी छत्रछाया
डाल रहा
नीचे जीवन झिलमिला रहा था
सब ऊपर से एक ही जैसे
ईमारत छोटी हो या बड़ी
जीवन सब मे था
पृथ्वी पर चहलपहल
जीवन भी यही है
धरती पर
माता ने सबको अपने मे समा रखा है
वह कोई भेदभाव नहीं करती
फिर वह बडा हो या छोटा
झोपड़ी मे हो या
गगनचुंबी ईमारतों मे
घर हो या बेघर
पर प्यार सब पर समान
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment