Friday, 14 December 2018

बंद खिड़की

खिड़की खुली है
हर आते जाते की ताक झांक
ग्राउंड फ्लोर जो है
अगर ऊपर का फ्लोर होता तो
हर वक्त बंद रखना पड़ता है
घुटन भी होती है
सो कभी कभार खोल देते हैं
फिर परदा लगा देते हैं

पर कितनी देर
बाहर से तो कट नहीं सकते
सूरज के प्रकाश को आने देना ही होगा
बाहर का नजारा भी तो देखना है
फिर वही सिलसिला शुरू
तब क्यों नहीं ऊपर का फ्लोर लिया जाय
वहाँ कोई पहुंचेगा नहीं
जितना ऊंचाई पर जाएंगे
उतना ही लोगों का मुख बंद
अगर ताक झाक की कोशिश भी की तो
आप पर कोई असर नहीं
जीवन को उस ऊंचाई पर ले जाना है
सबकी बोलती बंद करना है
किसी की दखलअंदाजी को नहीं स्वीकृति
किसी को इजाजत नहीं
ताक झांक की
खिड़की की ऊंचाई बढ़ाना है

No comments:

Post a Comment