Saturday, 26 January 2019

जय हिन्द जय हिन्दुस्तान

अपनी देशभक्ति का प्रमाण देना पड़े
माता हमें प्रिय है
आदरणीय है
हम  इसी देश के वासी है
इसीकी मिट्टी मे खेले - कूदे बड़े हुए
हमारे पूर्वजों की स्मृतियाँ है
अपनी जान दी है
खून से सींचा है
आजाद करवाया है
यही हमारा अपना वतन है
किसी की हिमाकत नहीं
हमें शक की नजर से देखे
हम हिंदूस्तानी है
हम भारतवासी है
इसका हमें गर्व है
इसी मे जीएंगे और मरेंगे
वतन हमारा है
उसकी हिफाजत भी जी जान से करेंगे
यह हर एक नागरिक का
अपने देश से वादा है
नहीं कोई गैर
यहाँ का हर वासी अपना है
झंडा फहराया है
वादा भी है
एक ही शब्द याद रखना है
    जय हिन्द
जय हिन्दुस्तान
            

No comments:

Post a Comment