Saturday, 26 January 2019

नशा

नशा तो नशा ही होता है
चाहे वह किसी भी चीज का हो
मादक पदार्थों का हो
शराब का हो
तम्बाकू का हो
फिल्मों का हो
टेलीविजन का हो
मोबाइल का हो
प्यार का हो
व्यक्ति को अपना गुलाम बना लेता है
उसके जीवन को अपने ढंग से चलाने लगता है
वह आदी हो जाता है
उसे अपना भान नहीं होता
जीवन नशे की गिरफ्त में
उसी के इर्दगिर्द
सोचने समझने की गुंजाइश नहीं
जीवन नशा नहीं है
उसका गुलाम न बने
अति तो कोई भी ठीक नहीं

No comments:

Post a Comment