दिल खुश हो गया
उपेक्षित मध्यम वर्ग
आज खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा
आयकर मे छूट
फिक्स डिपाजिट पर छूट
किराए पर छूट
बड़ा तोहफा मिला है
गोयल का पिटारा
जनता की आशा
हो गया पूरा
किसान ,मजदूर भी हुआ खुश
सीनियर सीटिजन भी है खुश
आशिर्वाद मिलेगा मोदी को
अब तो कोई शक नहीं
2019 का चुनाव भी मोदी का
यह तो निश्चित है
No comments:
Post a Comment