Friday, 1 February 2019

प्यार से ही तो संसार है

प्यार ही प्यार
प्यार मे ही सिमटा संसार
प्यार बिना दुनिया सूनी
जीवन भी हो जाता सूना

जीवन सरस बनाता प्यार
जीवन उद्देश्य पूर्ण बनाता प्यार
जीवन सार्थक बनाता प्यार
जीवन मे मिठास भरता प्यार
जीवन को अर्थपूर्ण बनाता प्यार

प्यार ही से तो सरसता
प्यार से संचालित
जीवन का केंद्र बिंदु है प्यार
जीवननैया मे प्यार की पत्वार थाम ले
जीना आसान हो जाएगा

सारा जग मे प्यार समाया
बस हमें देखना है
अपना दृष्टिकोण बदलना है
हर रिश्ते मे प्यार भरना है
प्यार निभाना है
प्यार से ही तो संसार है

No comments:

Post a Comment