Wednesday, 13 February 2019

सीता एक असाधारण नारी

राजा जनक की अडाप्टेड यानि गोद ली हुई बेटी
धरती से मिली थी
धरती की पुत्री भी थी इसलिए सहनशीलता भी विरासत मे मिली थी
इसका यह मतलब भी नहीं कि वह कमजोर थी
अगर रामायण पर निगाह डाली जाय
तब सबसे मजबूत सीता ही नजर आती है
राजा जनक के घर पर शिवधनुष को उठा कर पूजा करनेवाली जानकी ही थी
तभी तो जनक ने प्रतिज्ञा की थी
जो इस शिवधनुष को तोड़ेगा
उसी से सीता का ब्याह होगा
राम के सिवाय कोई उस धनुष को उठा भी नहीं सका
राजा और योगी जनक भी रो पड़े थे और कहने लगे कि अगर मुझे पता होता
तब ऐसी प्रतिज्ञा ही नहीं करता
एक असहाय पिता की पीड़ा थी कि उनकी योग्य पुत्री को वर ही नहीं
जानकी ब्याह कर अयोध्या आई
राजा दशरथ की पुत्रवधू
पर तीन माताओं के पुत्र थे उनके पति
राज्याभिषेक की रात ही माता कैकेयी के हठ से उन्हें वनगमन करना पड़ा
सीता ने विरोध मे एक शब्द भी नहीं कहा
लेकिन वन गमन के लिए हठ कर दिया
जहाँ मेरा पति वहाँ मैं
महारानी कैकेयी ने केवल प्राणप्रिय बेटे राम के लिए वन का रास्ता चुना था
सबके मनाने के बावजूद सीता नहीं मानी
गोस्वामीजी ने मानस मे लिखा है
जिय बिनु देह ,नदी बिनु पानी
तैसे ही नाथ ,पुरूष बिनु नारी
    ब्याह अयोध्या से नहीं राम से हुआ था
सीता ने महलों का और सुख - सुविधाओं को त्याग वन का रास्ता चुना
असली जीवनसंगिनी बनी
पहली नारी जिसने घर को छोड़ा
भटकती रही वन वन ,पति के साथ
पर्णकुटी मे रही ,स्वयं रसोई बनाने के साथ और कार्य भी किए
विडंबना यह कि जंगल भी रास नहीं आया
नाक कटी थी रावण की बहन सूपर्णखा की लक्ष्मण द्वारा
बदले की आग मे भेंट चढ़ी सीता
रावण साधु का वेश धारण कर आया
बंधी हुई भिक्षा लेने से इंकार करने पर
घर आए साधु को खाली हाथ कैसे जाने दू
गृहस्थ धर्म और मानव धर्म का पालन करने के लिए लक्ष्मण रेखा को तोड़ बाहर आई
जहाँ रावण ने उनका हरण किया
हठधर्मिता भी थी तभी तो सोने के हिरण के लिए जिद कर बैठी
राम को विवश किया
बाद मे लक्ष्मण को भी भेज दिया राम की रक्षा को
पति पर आंच नहीं आनी चाहिए
रावण हरण मे रावण का जम कर प्रतिरोध किया
इसमें पक्षीराज जटायु को भी जान गंवानी पड़ी
लंका मे उन्हें महल  नहीं अशोक वन मे रहना रास आया
लंकेश के सामने कभी झुकी नहीं
राम ने युद्ध किया ,वापस आई
उनको अग्नि परीक्षा देनी पड़ी
फिर भी वह मजबूत रही
अयोध्या की महारानी बनी
लोग फिर भी चरित्र पर संदेह कर रहे थे
एक धोबी के कहने पर उन्हें फिर वन का रास्ता दिखा दिया गया
छोड़ने गए थे प्रिय देवर लक्ष्मण
गर्भवती सीता ने एक शब्द नहीं कहा राम को
लक्ष्मण बोल नहीं पाए पर वह समझ गई थी
लक्ष्मण को भेज दिया और राम को आदर्श राजा राम बना दिया
स्वयं रहने का ठिकाना ढूंढ लिया
बाल्मीकि के आश्रम मे लव - कुश को जन्म दिया
पहली एकल मां बनी जिसने अपनी संतान का पालन - पोषण अपने दम पर किया
बिना समाज की परवाह के
बेटों को योग्य बनाया
राम और लक्ष्मण जैसा शक्तिशाली
अश्वमेघ यज्ञ मे तो वे हनुमानजी को ही बांध लाए
राम की सेना को वापस भेज दिया उनके भाईयों के साथ
राम को रण मे स्वयं उतरना पड़ा
जहाँ अपने बेटों से उनका मिलन हुआ
बेटों को पिता से मिलवा दिया
उनका हक दिला दिया
पर स्वाभिमानी सीता वापस नहीं गई
लंका मे वह रह ली थी
पर फिर अयोध्या जाना उन्हें गंवारा नहीं हुआ
धरती की पुत्री थी
फिर उसी मे समा गई

No comments:

Post a Comment