Tuesday, 12 March 2019

पैसा कुछ कहता है

पैसा बोलता है
पैसा चलता है
पैसा करता है
पैसा कहता है
मुझे कम मत समझो
मुझे व्यर्थ मत गमाओ
मेरा अपव्यय मत करो
मैं आसानी से नहीं मिलता हूँ
मेरी कीमत समझो
मैं तुम्हारे जीवन को संचालित करता हूँ
मैं हर काम को आसान बनाता हूँ
मैं स्थिर नहीं रहता
आज यहां तो कल वहां
मेरा सम्मान करोगे तो तुम्हारा सम्मान बढ़ेगा
अर्श से फर्श
फर्श से अर्श
पहुंचा सकता हूँ
आज तुम मुझे संभालो
कल मैं तुम्हें संभालूगा
तुम्हारा जीवन आसान बनाऊंगा
जब तुम्हारे हाथ पैर भी साथ छोड देंगे
तब मैं तुम्हारा साथ दूंगा
तुम्हारे आत्मसम्मान को कायम रखूंगा
आज मुझे इज्जत दो
बाद मे तुम्हें इज्जत मिलेगी
मैं पैसा हूँ
मुझे संभाल कर रखिए

No comments:

Post a Comment