Sunday, 3 March 2019

हमारा कर्तव्य

अभिनंदन का अभिनंदन तो हुआ
जश्न मनाया गया
स्वागत किया गया
जो हक बनता है इस जाबांज का
यह हमारा जवान तो लौट आया
लेकिन एक वह भी जो लौटा नहीं
कैप्टन वशिष्ठ जिनका भी बलिदान उसी वक्त
वे सुर्खियों मे नहीं थे
अभिनंदन के लौटने वाले दिन भी
सीमा पर हमारे तीन -चार जवानों की जान गई थी
यहां  तक कि सिवीलियन की भी
जश्न मनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए
यह वह पडो़सी है
जिस पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता
उसने एक को लौटाया है
औरों की जान ली है
हर जवान हमारे लिए बहुत मूल्यवान है
हर शहीद का सम्मान तो बनता है
कभी कभी अंजाने मे ही हम भूला बैठते हैं
दो अक्टूबर तो सब को याद रहता है
महात्मा गांधी की जयंती
उस दिन एक और महान शख्स का भी जन्मदिन रहता है
वह है भारत के लाल ,लाल बहादुर का
पर हम बापू के जन्मदिन के जश्न में इस शख्सियत को ज्यादा तवज्जो नहीं देते
कुछ तो जानते ही नहीं
बरगद का विशालकाय वृक्ष
उसके नीचे पनपते छोटे छोटे पौधे
वह नहीं दिखाई देते
यह जान बूझकर होता नहीं
हो जाता है
इस बार का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य बनता है

No comments:

Post a Comment