Wednesday, 3 April 2019

चिंचि -चिंकी

चिंचि - चिंकी की दोस्ती
सबसे प्यारी सबसे न्यारी
कभी नहीं लड़ते
हमेशा साथ -साथ रहते
खेलते -कूदते
घूमते -फिरते
मस्ती करते
शोरगुल करते
सबकी नाक मे दम कर देते
उछल -कूदकर धमाचौकड़ी
दोस्तों के संग शैतानियां
घर भर के प्यारे
पापा के लाड़ले
मम्मा की आँखों के तारे
बहुत मासूम
बहुत भोले
ऐसे है हमारे चिंचि -चिंकी

No comments:

Post a Comment